जिंदगी

जिंदगी में हर कठिनाई को सहना पड़ता है,
जिस हाल में हैं उसी हाल में रहना पड़ता है।


ये ज़िन्दगी बरसात के पानी की तरह है,
जिसे वक्त के बहाव के साथ बहना पड़ता है।


चाहें कितने ही बुलंद हो इरादे,
एक दिन उन्हें भी डगमगाना पड़ता है।


दिल के संमन्दर में जब इश्क उठने लगे,
तब शर्म के पल्ले को भी हटाना पड़ता है।


चाहें कितनी भी धन दौलत हो पास,
एक दिन उसे छोंड़ इस जहां से जाना पड़ता है।


कितना भी दिल का कठोर हो इंसा,
उसके आसुंओं को आंख से बह जाना पड़ता है।


कितना भी ज्ञानी हो कोई आज के जमाने में,
उसे भी जीवन पर्यंत सीखना पड़ता है।



Comments

  1. दोस्तों अपने अनुभव हमारे साथ सांझा करें और यदि आप अपनी कविता या निबंध हमारे इस ब्लॉग पर हमारे साथ शेयर करना चाहेंगे तो हमें मेल कीजिए अपना नाम और अपनी poem के साथ
    Mail adress; kavitaunsune@gmail.com

    ReplyDelete

Post a Comment

दोस्तों यदि आपको यह Blog पसंद आया हो तो आप अपने अनुभव को हमारे साथ कमेंट में जरूर शेयर करें हमें खुशी होगी

Regard
Anu Kumari

Popular posts from this blog

QUIZ FOR NET EXAM PAPER 1

हाँ मैं भी किसान हूँ