पर्यावरण सन्देश


जन-जन तक सन्देश फैलाएं
मिलकर हम सब पर्यावरण बचाएं
मिलकर सब एक कदम उठाएं
वाहनों पर अंकुश लगाएं
एक सुन्दर सा देश बनाएं
कट रहे हैं जंगल वन
शिथिल पड़ गया है मानव मन
ज़हरीली हो गई हैं फिजाएं
मिलकर हम सब पर्यावरण बचाएं
प्लास्टिक का उपयोग छोंड़ दें सब
पैदल की ओर रुख मोड़ दें सब
हवा चाहिए सबको शुद्ध
इसके लिए आपस में करते हैं युद्ध
वृक्ष न कोई लगायेगा
लेकिन मीठे फल पहले खायेगा
चलो शरीर को स्वास्थ्य बनाएं
जन-जन तक एक संदेश फैलाएं
पुष्प सभी के मन को भाते हैं
फिर भी मनुष्य पेड़ नही लगाते हैं
ऐसे ही जल को व्यर्थ गवांओगे
एक दिन जल के लिए तरस जाओगे
हाथी जैसे जानवर को बारूद तुम खिलाओगे
एक दिन फिर तुम भी जानवर बन जाओगे
हम सब प्रकृति का सम्मान करें
पर्यावरण का मिलकर अब ध्यान करें
जन-जन तक एक सन्देश फैलाएं
मिलकर हम सब पर्यावरण बचाएं

(मान सिंह कश्यप रामपुर उ०प्र०)

Comments

Popular posts from this blog

QUIZ FOR NET EXAM PAPER 1

हाँ मैं भी किसान हूँ