कोरोना


विश्व में महामारी छायी है,
कोरोना नाम की कोई बीमारी आयी है।
पूरा विश्व इस बीमारी से परेशान है,
हजारों लोगों ने गवाई अपनी जान है।
सूनी गलियां,सूने रास्ते, खाली खेल के मैदान हैं,
जागरूकता ही अब समस्या का समाधान है।
घर ही मैदान पिकनिक स्पॉट बनाया है,
समझदारी से यही सुझाव सामने आया है।
डा० ने कोरोना के कुछ लक्षण को बतलाया है,
खाँसी, छींक,जुकाम, तेज़ ज्वर को बताया है।
छोटा,बड़ा,अमीर,गरीब सब पर इसकी मार है,
एक से दूजे में जाने के लिए कोरोना बेकरार है।
कुछ दिन परिवार के साथ घर में बिताइए,
समझदारी से कोरोना को देश से भगाइए।
अहम,बहम और भ्रम से खुद को बचाना है,
पास पड़ोस में प्यार से समझाना है।
कोरोना से विश्व की जंग जारी है,
वैक्सीन,दवाएं बनाने की तैयारी ही।
समय-समय पर सेनेटाइजर से हाथ है धोना,
भीड़ वाले इलाके से बचना और बचना।
पहले से ही लोगों में थी दिलों की दूरियाँ,
अब कैसी फैलाई कोरोना ने ये मजबूरियाँ।
कैसा आया बीसबें वर्ष का ये दौर,
सचेत होकर करें इस विषय पर गौर।
शव-ए-बारात में परिवारों ने जान छुड़ाई है,
दुःख की घडी में डॉक्टरों ने हिम्मत दिखाई है।
"मान" के ह्रदय की पीड़ा सामने आयी है,
देश मेरा रहे सुरक्षित ऐसी इच्छा जताई है।


(मान सिंह कश्यप रामपुर उ०प्र०)

Comments

Post a Comment

दोस्तों यदि आपको यह Blog पसंद आया हो तो आप अपने अनुभव को हमारे साथ कमेंट में जरूर शेयर करें हमें खुशी होगी

Regard
Anu Kumari

Popular posts from this blog

QUIZ FOR NET EXAM PAPER 1

हाँ मैं भी किसान हूँ